'पता नहीं कैसे ये लोग हीरोइन बन जाती हैं...', जब प्रियंका को देख को-स्टार ने कही थी ये बात
फिल्म 'किस्मत' में प्रियंका चोपड़ा की को-स्टार रहीं स्मिता जयकर ने कहा है कि जब उन्होंने पहली बार प्रियंका को देखा था तो उन्होंने कहा था, "हे भगवान! पता नहीं ये लोग हीरोइन कैसे बन जाती हैं।" उन्होंने कहा, "प्रियंका बहुत दुबली-पतली और सांवली दिखती थीं।" स्मिता ने कहा, "बाद में...अपने जजमेंट पर बुरा फील किया। वह बहुत शानदार थीं।"