'पतला सा है, दांत बड़े...', युजवेंद्र चहल ने बताया कि उन्हें इन चीज़ों को लेकर किया जाता था बुली

स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक पॉडकॉस्ट में बताया है कि उन्हें कई लोगों ने बुली किया है। चहल ने बताया, "कई लोगों ने कहा कि पतला सा है, इसके दांत बहुत बड़े हैं, इससे कुछ होगा नहीं...अब मुझे फर्क नहीं पड़ता।" उन्होंने कहा, "मुझे पता चल जाता है कौन फन वे में बोल रहा है और कौन ताना मार रहा।"

Load More