'फ्री स्पा ऐंड सेक्स'...उदयपुर के होटल का डिस्प्ले बोर्ड देखकर भड़का रिपोर्टर; मालिक ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर उदयपुर (राजस्थान) के एक होटल के बाहर का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर 'फ्री स्पा ऐंड सेक्स' लिखा हुआ है। वीडियो में इसे लेकर एक रिपोर्टर होटल के मालिक से सवाल पूछता दिखा। मालिक ने इसपर सफाई देते हुए कहा, "अरे!...यह कहां से आ गया?...हमको भी आइडिया नहीं कि यह कैसे चल गया।"

Load More