'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुकीं ऐक्ट्रेस सोनिया बंसल ने छोड़ी ऐक्टिंग, बताया क्यों उठाया यह कदम

'बिग बॉस 17' की कंटेस्टेंट सोनिया बंसल ने ऐक्टिंग छोड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, "पैसा, शोहरत, लोकप्रियता...सबकुछ था मेरे पास लेकिन जो चीज़ मेरे पास नहीं थी वह थी शांति। अगर आपके पास शांति नहीं है तो आप पैसों का क्या करेंगे?" सोनिया ने कहा, "मुझे अब अपने लिए जीना है। अब मैं लाइफ कोच बनना चाहती हूं।"

Load More