'बिग बॉस 16' फेम शिव ठाकरे ने MHADA लॉटरी में जीता ₹1.78 करोड़ का घर
'बिग बॉस 16' फेम शिव ठाकरे ने महाराष्ट्र हाउसिंग ऐंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएचएडीए) लॉटरी में ₹1.78 करोड़ का घर पवई (मुंबई) में जीता है। एमएचएडीए लॉटरी ने मुंबई के विभिन्न हिस्सों में 2,030 घरों के आवंटन की घोषणा की। वहीं, विजेताओं की सूची में शिव ठाकरे के साथ कुछ अन्य लोकप्रिय मराठी हस्तियां भी शामिल हैं।