'बिग बॉस 19' का हिस्सा नहीं होंगे 'फ्लाइंग बीस्ट', खबरों को किया खारिज

यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर गौरव तनेजा उर्फ 'फ्लाइंग बीस्ट' ने उनके 'बिग बॉस 19' में जाने की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, "किसी अनजान पीआर पेज ने दावा किया कि मैं 'बिग बॉस 19' में हिस्सा ले रहा हूं लेकिन यह सच नहीं है।" बकौल तनेजा, शो के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था लेकिन बात नहीं बनी।

Load More