'बिग बॉस 19' में आने को लेकर मल्लिका शेरावत ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- कभी नहीं करूंगी
ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में शामिल होने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए, मैं 'बिग बॉस' नहीं कर रही हूं और न ही कभी करूंगी, शुक्रिया।" गौरतलब है, इस रियलिटी शो के अगस्त 2025 में प्रीमियर होने की उम्मीद है।