'बिग बॉस मलयालम' में इस मुस्लिम लेस्बियन कपल की हुई एंट्री, पढ़ाई करते-करते हुआ था प्यार

'बिग बॉस मलयालम' में मुस्लिम लेस्बियन कपल अदीला नसरीन और फातिमा नूरा की बतौर कंटेस्टेंट्स एंट्री हुई है। कपल ने केरल हाईकोर्ट में केस लड़कर साथ रहने का हक जीता था और शादी की थी। दोनों की मुलाकात सऊदी अरब में पढ़ाई के दौरान हुई थी और दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हुई थीं।

Load More