'बित्रा द्वीप' के अधिग्रहण की योजना को रद्द करें: संसद में सरकार से लक्षद्वीप के MP
संसद में लक्षद्वीप के सांसद मुहम्मद हमदुल्ला सईद ने केंद्र सरकार के 'बित्रा द्वीप' के अधिग्रहण की योजना को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर...द्वीप का अधिग्रहण किया जा रहा है...लेकिन आज़ादी के बाद से वहां ऐसी कोई समस्या नहीं हुई है।" उन्होंने कहा, "इस द्वीप पर कई मछुआरों की जीविका आश्रित है।"