'बॉम्बे' हो या 'गोल्डन', हर दुर्लभ ब्लड ग्रुप वालों की टेंशन अब खत्म, सरकार ने शुरू की डोनर रजिस्ट्री

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय रक्त पोर्टल 'ई-रक्तकोष' में दुर्लभ रक्त समूहों के दाताओं की जानकारी जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कदम से उन मरीज़ों को बहुत राहत मिलेगी जिन्हें 'बॉम्बे ब्लड ग्रुप', 'गोल्डन' या अन्य दुर्लभ एंटीजन वाले रक्त की ज़रूरत होती है। 'ई-रक्तकोष' एक डिजिटल प्लैटफॉर्म है।

Load More