ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों पर लगा 1 साल का प्रतिबंध हटा, लगा 5% का लोअर सर्किट

बीएसई और एनएसई ने ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड के शेयरों पर लगा एक साल का प्रतिबंध हटा दिया है जिसके बाद सोमवार को शेयरों में फिर से कारोबार शुरू हुआ। शेयरों में 5% का लोअर सर्किट लगा और यह ₹20.48 पर आ गया। बाज़ार विशेषज्ञों ने शेयर में नए निवेश शुरू न करने और इससे बाहर निकलने की सलाह दी है।

Load More