'बेहद फिट' योगाचार्य की हार्ट अटैक से हुई मौत; मशहूर डॉक्टर ने बताया क्या हो सकती है वजह
एमपी के 'बेहद फिट' योगाचार्य पवन सिंघल की योगासन करने और 3 किलोमीटर दौड़ने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई है। अपोलो अस्पताल के सीनियर डॉक्टर सुधीर कुमार ने सिंघल के हार्ट अटैक की संभावित वजह बताई है। उन्होंने सिंघल के रोज़ 5-घंटे सोने की बात पर कहा कि इससे हार्ट अटैक आने का खतरा अधिक होता है।