'भारतीय गाड़ियों के इंजन इथेनॉल के लिए ठीक नहीं हैं' सवाल का नितिन गडकरी ने दिया जवाब
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ''भारतीय गाड़ियों के इंजन इथेनॉल के लिए ठीक नहीं हैं' पर कहा है, "यह पूरी तरह गलत है। अभी ब्राज़ील में हमारी जो ब्रांच है वहां 27% इथेनॉल डालते हैं, कोई शिकायत नहीं है।" उन्होंने कहा, "मेरे पास इनोवा गाड़ी है जो 100% इथेनॉल पर चलती है, एक भी कंप्लेंट नहीं है।"