'भोले बाबा, मेरा बच्चा लौटा दीजिए', बिहार में शिवलिंग पर बेटे का शव रखकर रोती रही महिला
मुज़फ्फरपुर (बिहार) का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें एक महिला अपने बेटे का शव एक मंदिर में शिवलिंग पर रखकर रोती दिख रही है। महिला अपना सिर दीवार पर पटकती दिखी और 'ए भोले बाबा, मेरा बच्चा लौटा दीजिए' कहती रही। महिला का 4 वर्षीय बेटा बुखार से पीड़ित था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।