'भूल भुलैया' के शीर्षक गीत ने मुझे हिंदी फिल्मों में जगह दिलाई: गायक नीरज श्रीधर
गायक नीरज श्रीधर ने कहा है कि उन्होंने फिल्म 'रेस' और 'लव आज कल' जैसी फिल्मों में एक के बाद एक हिट गाने दिए लेकिन वह बॉलीवुड में अपनी सफलता का श्रेय फिल्म ‘भूल भुलैया’ को देते हैं। उन्होंने कहा, "मैं इस गीत ('भूल भुलैया' के शीर्षक गीत’) का शुक्रगुज़ार हूं। इसने हिंदी फिल्मों में मुझे जगह दिलाई।"