'मैं साइको हूं' का नोट छोड़कर यूपी में IIIT की असोसिएट प्रोफेसर ने की खुदकुशी
लखनऊ (यूपी) में आईआईआईटी की एक 33-वर्षीय महिला असोसिएट प्रोफेसर ने गुरुवार शाम अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। कमरे में मिले एक नोट में लिखा है, "इस खुदकुशी के लिए मैं खुद ज़िम्मेदार हूं...बीते कुछ वर्षों से मैंने किसी से बात नहीं की। मेरा कोई दोस्त नहीं...मैं साइको हूं।" बकौल परिजन, महिला अकेलेपन से तनाव में थी।