'मुंह मत लगना मेरे...'; PBKS की जीत के बाद शशांक को गाली देते दिखे श्रेयस, नहीं मिलाया हाथ
आईपीएल-2025 के क्वॉलिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर अपनी टीम के शशांक सिंह से लड़ते नज़र आए और उनसे हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने शशांक को गाली देते हुए कहा, "मेरे मुंह मत लगना।" वह शायद शशांक के रन आउट होने से नाराज़ थे क्योंकि मैच उस समय अहम मोड़ पर खड़ा था।