माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर सॉफ्टवेयर पर हुआ साइबर हमला, 100 ऑर्गनाइज़ेशन प्रभावित

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर सॉफ्टवेयर को निशाना बनाकर किए गए एक साइबर जासूसी हमले ने लगभग 100 विभिन्न ऑर्गनाइज़ेशन को प्रभावित किया है। इस घटना को सामने लाने वाले शेडोसर्वर फाउंडेशन और आई सिक्योरिटी नामक दो संगठनों ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है, माइक्रोसॉफ्ट ने शनिवार को शेयर पॉइंट सर्वरों पर सक्रिय हमलों के बारे में एक अलर्ट जारी किया था।

Load More