'मैजिक मशरूम' की एक डोज़ से कई साल के लिए गायब हो जाता है डिप्रेशन: शोध

एक शोध के मुताबिक, कैंसर के मरीज़ों को दी गई 'मैजिक मशरूम' के तत्व (साइलोसाइबिन) की सिर्फ एक डोज़ डिप्रेशन को सालों तक दूर रख सकती है। स्टडी के मुताबिक, थेरेपी के साथ दिए गए इस इलाज का असर 2 साल से ज़्यादा समय तक देखा गया। अक्सर कैंसर से जूझ रहे लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं।

Load More