'मुझ पर गंदे जोक्स बनाकर पैसे कमाए, काम मांगा तो...' कपिल शर्मा पर आरोप लगाकर बॉबी डार्लिंग
ऐक्टर बॉबी डार्लिंग ने एक इंटरव्यू में बताया है कि काम मांगने पर कॉमेडियन-ऐक्टर कपिल शर्मा ने उन्हें नज़रअंदाज़ किया। बॉबी डार्लिंग ने कहा कि कपिल ने उनके नाम के गंदे-गंदे जोक्स बनाए, लोगों को हंसाया लेकिन काम मांगने पर उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया। बकौल बॉबी, कपिल के शो में उनके रोल करके ऐक्टर्स पैसे कमा रहे हैं।