'मीटर पर ज़म-ज़म लिख दें'; पाकिस्तानी मौलाना का बिजली का बिल कम करने का अनोखा नुस्खा
पाकिस्तान के एक टॉक शो में बिजली का बिल कम करने का 'समाधान' बताते मौलाना का वीडियो वायरल हुआ है। मौलाना ने एक महिला द्वारा ज़्यादा बिजली बिल का उपाय पूछने पर कहा, "आपने शहादत की उंगली से मीटर पर लिखना है, 'ज़म-ज़म'...महीने में दो दफा करें, हर 15 दिन बाद...गारंटी से कहता हूं आपके बिजली का बिल कम आएगा।"