'मेड इन हेवन' के ऐक्टर अर्जुन माथुर ने गर्लफ्रेंड टिया तेजपाल से की शादी, सामने आई तस्वीर

वेब सीरीज़ 'मेड इन हेवन' के ऐक्टर अर्जुन माथुर ने अपने तलाक के 12 साल बाद गुपचुप तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड टिया तेजपाल से शादी कर ली है। दोनों की शादी की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है। टिया एक फेमस प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं और उन्होंने 'लाइफ ऑफ पाई' और 'रमन राघवन 2.0' समेत कई फिल्मों में काम किया है।

Load More