'मंत्री बेबी रानी भाभी हैं, राज बब्बर समधी हैं', उपभोक्ता को नेताओं से रिश्ते गिनाने लगा अफसर
बस्ती (यूपी) में कार्यरत बिजली विभाग के एक अधीक्षण अभियंता को एक उपभोक्ता से अमर्यादित व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उपभोक्ता ने बिजली न आने की समस्या बताने के लिए फोन किया था जिस पर अभियंता ने कहा, "मंत्री बेबी रानी मेरी भाभी हैं, राज बब्बर समधी हैं व सांसद एसपी सिंह बघेल दोस्त हैं।"