'मेरी बीवी...' के सेट पर बेहोश होकर गिर गई थीं श्रीदेवी, टूट गया था दांत: डायरेक्टर पंकज
डायरेक्टर पंकज पराशर ने बताया है कि फिल्म 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' के सेट पर ऐक्ट्रेस श्रीदेवी के वज़न घटाने के कारण उनका बीपी गिर गया और वह बेहोश होकर गिर गईं...जिससे उनका एक दांत टूट गया था।" उन्होंने बताया, "राम गोपाल वर्मा बार-बार श्रीदेवी से कहते थे 'वज़न कम करो' जिसके बाद उन्होंने क्रैश डाइट शुरू की थी।"