'मेरे लिए कफन ले आओ' कहकर यूपी में 3 माह की गर्भवती महिला ने 2 साल के बेटे के साथ लगाई फांसी

फतेहपुर (यूपी) में 3 माह की गर्भवती एक महिला ने 2-वर्षीय बेटे संग पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बकौल रिपोर्ट्स, ससुराल में झगड़ा होने पर महिला बेटे को लेकर घर से निकली और पिता को फोन कर कहा, "मेरे लिए...कफन ले आओ।" करीब 2 घंटे तक तलाश करने के बाद दोनों के शव पेड़ से लटके मिले।

Load More