'मेरे लिए दुल्हन क्यों नहीं ढूंढ रही', गुजरात में बेटे ने मुक्के मार-मारकर की मां की हत्या

गुजरात के अहमदाबाद में कनाडा से लौटे 31-वर्षीय शख्स ने अपनी 55-वर्षीय मां की मुक्के मार-मारकर हत्या कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स ने सिर्फ इस बात से नाराज़ होकर मां को मुक्के मार दिए कि उसके माता-पिता उसके लिए लड़की नहीं ढूंढ रहे हैं। छोटी बहन की शिकायत के बाद शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Load More