'मैसूर पाक' ईजाद करने वाले कुक के वंशज ने इसका नाम बदलने पर जताई आपत्ति, बताया 'पाक' का मतलब
मैसूर राजघराने वाडियार फैमिली के लिए 'मैसूर पाक' ईजाद करने वाले कुक काकासूरा मडप्पा के वंशज एस नटराज ने जयपुर की दुकानों पर इसका नाम बदलने पर कहा है कि किसी को इसका नाम बदलने का अधिकार नहीं है। उन्होंने बताया कि मैसूर पाक में 'पाक' का मतलब पाकिस्तान से नहीं है बल्कि कन्नड़ में चाशनी को पाक कहते हैं।