'मर्द होते तो वर्दी पहनते': SSC मसले पर प्रदर्शन कर रहे अभिनय सर से पुलिस अफसर
दिल्ली में एसएससी परीक्षा को लेकर प्रदर्शन के दौरान मशहूर शिक्षक अभिनय शर्मा और एक पुलिस अधिकारी के बीच बहस का वीडियो सामने आया है। शर्मा के 'आप इतना डरते क्यों हो?' कहने पर अधिकारी ने कहा, "वर्दी पहनो तो पता चल जाएगा।" शर्मा ने कहा, "मैंने पहनकर...उतार दी थी।" जिस पर अधिकारी ने कहा, "मर्द होते तो पहनते।"