'ये पुलिस वाले हैं इनको मारकर दफ्न कर दो', UP में अपराधी के भड़काने पर पुलिस पर हुआ था हमला
गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) में वॉन्टेड अपराधी कादिर को पकड़ने के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पुलिस से घिरने के बाद कादिर चिल्लाया, "ये पुलिस वाले हैं इनको मारकर दफ्न कर दो।" कादिर के भड़काने पर भीड़ इकट्ठा हुई और पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई।