'यहां काफी पाबंदियां हैं, मैं 2 महीने...' राधिका यादव के वॉट्सऐप चैट से हुए नए खुलासे
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में राधिका और उनके कोच की एक वॉट्सऐप चैट सामने आई है। उसमें राधिका ने कहा था, "यहां काफी पाबंदियां हैं, मैं ज़िंदगी एन्जॉय करना चाहती हूं।" राधिका ने इस चैट में अपने कोच से कहा था कि वह 1-2 महीने के लिए घर से बाहर जाना चाहती हैं।