'राख' और 'गुलाम' की तैयारी के लिए 12 दिन तक नहीं नहाया था: आमिर खान
आमिर खान ने बताया है कि 'राख' और 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान वह 12 दिनों तक नहीं नहाए थे। उन्होंने कहा, "राख की शूटिंग के दौरान मेरा किरदार घर से निकलने के बाद सड़कों पर रहता है...चाहता था कि यह वास्तविक लगे...नहाने से परहेज़ किया ताकि ऐसे व्यक्ति की तरह दिखूं जो वास्तव में सड़क पर आ गया है।"