'राज किस खेत की मूली, वह ₹17,000 कमाता था और मेरी बेटी लाखों...': सोनम रघुवंशी के पिता

सोनम रघुवंशी के पिता ने अपनी बेटी और राज कुशवाहा के रिश्ते को अफवाह बताते हुए कहा है कि दोनों के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं है। उन्होंने 'दैनिक भास्कर' से कहा, "राज ₹17,000-₹18,000 कमाता था, मेरी बेटी लाखों में, वह किस खेत की मूली था कि सोनम उससे शादी करे। इतनी समझ तो मेरी बेटी को भी थी।"

Load More