राजेश पावर के शेयरों में 6% की तेज़ी, गुजरात से मिला ₹220 करोड़ का ऑर्डर
राजेश पावर के शेयरों में मंगलवार को 6.2% की तेज़ी आई और यह ₹1,434/शेयर के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी को मध्य गुजरात विज़ कंपनी लिमिटेड से किसान सूर्योदय योजना और वनबंधु कल्याण योजना के तहत विभिन्न स्थानों पर 11 केवी मध्यम वोल्टेज कवर कंडक्टर की सप्लाई, इन्सटॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए ₹220.18 करोड़ का ऑर्डर मिला है।