'रेड 2' समेत 2025 में आईं इन हिंदी फिल्मों को IMDb पर मिली हैं शानदार रेटिंग
ऐक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' को आईएमडीबी पर 8.3 रेटिंग मिली है और यह 2025 की दूसरी सबसे ज़्यादा आईएमडीबी रेटिंग पाने वाली हिंदी फिल्म है। अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' 8.4 रेटिंग के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। 'द डिप्लोमैट' (7.5) और 'छावा' (7.4) लिस्ट में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर है।