'रामायण' में मुझे सोने के असली गहने पहनाए गए: फिल्म में माता कौशल्या बनीं इंदिरा कृष्णन

फिल्म 'रामायण' में माता कौशल्या का किरदार निभाने वालीं ऐक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने 'गलाटा इंडिया' को बताया है कि उन्हें फिल्म में सोने की असली ज्वेलरी पहनाई गई थी। उन्होंने कहा, "पूरी मेज कौशल्या के कॉस्ट्यूम व ज्वेलरी से भरी होती थी और वे (कॉस्ट्यूम टीम) हर तरह से मिला-जुलाकर देखते थे कि कौनसा लुक परफेक्ट लग रहा है।"

Load More