'रणवीर की कार्बन कॉपी'...कैमरे में कैद हुआ दीपिका पादुकोण की बेटी का चेहरा
ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और ऐक्टर रणवीर सिंह की बेटी दुआ का बताया जा रहा वीडियो सामने आया है जिसे डिलीट कर दिया गया है। एक X यूज़र ने वीडियो शेयर किया था जिसमें दीपिका की गोद में एक बच्ची दिख रही है। उसने लिखा, "ओएमजी दुआ पादुकोण???...रणवीर की कार्बन कॉपी।" कपल ने अभी तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।