'लापता लेडीज़' फेम छाया कदम पर कई जंगली जानवरों का मांस खाने का आरोप, जांच हुई शुरू

मुंबई की एक एनजीओ ने 'लापता लेडीज़' फेम ऐक्ट्रेस छाया कदम पर उनके एक इंटरव्यू में कई जंगली जानवरों का मांस खाने के बयान पर आपत्ति जताई है। ऐक्ट्रेस ने इंटरव्यू में माउस डीयर, खरगोश, जंगली सुअर, गोह (मॉनिटर लिज़र्ड) व पॉर्क्यूपाइन का मांस खाने की बात कही थी। शिकायत के बाद वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।

Load More