‘लूज़ फास्टैग’ रखने वाले यूज़र्स को अब ब्लैकलिस्ट करेगा NHAI

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अनुसार, अब अगर कोई व्यक्ति फास्टैग को गाड़ी की विंडशील्ड पर नहीं चिपकाता और उसे हाथ में लेकर टोल प्लाज़ा ('लूज़ फास्टैग' या 'टैग-इन-हैंड') पर दिखाता है तो उसका फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। एनएचएआई ने टोल कलेक्शन एजेंसियों को एक ईमेल आईडी दी है जिस पर उन्हें ऐसे यूज़र्स की जानकारी देनी है।

Load More