'लगा वह ज़िद्दीपन व सख्ती दिखाएंगे...', जय शाह के साथ कार्यकाल पर क्या बोले गांगुली?

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के तत्कालीन सचिव जय शाह संग कार्यकाल को लेकर कहा है कि उन्हें जय से सख्ती व ज़िद्दीपन की उम्मीद थी लेकिन वह उनकी ईमानदारी से प्रभावित थे। गांगुली ने कहा, "उनकी (जय) अपनी कार्यशैली थी...लेकिन अच्छी बात यह थी कि वह...भारतीय क्रिकेट के लिए सही तरीके से चीज़ें करना चाहते थे।"

Load More