'लवयात्री' फेम ऐक्ट्रेस ने बदला अपना नाम, numerology के आधार पर लिया फैसला

'लवयात्री' (2018) फेम ऐक्ट्रेस वरीना हुसैन ने अपना नाम बदल लिया है। उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैंने आधिकारिक तौर पर अपना नाम हीरा वरीना रख दिया है। यह फैसला न्यूमरोलॉजी व अंतरात्मा के निर्देश पर लिया।" गौरतलब है, वह 'दबंग 3' के अलावा 'द इंकम्प्लीट मैन' और 'यारियां 2' में भी काम कर चुकी हैं।

Load More