'वह रील बनाते हैं, पायलट भी हैं और संत भी', बड़े भाई तेज प्रताप की खूबियां गिनाते हुए तेजस्वी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू में अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव की खूबियां गिनाते हुए कहा है कि वह उनके व परिवार के लिए काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं। तेजस्वी ने कहा, "वह सब काम कर सकते हैं। पायलट भी हैं, बांसुरी भी अच्छी बजाते हैं, संत भी अच्छे हैं...रील भी बना लेते हैं और एमएलए भी हैं।"

Load More