'शाका लाका बूम बूम' के ऐक्टर किंशुक वैद्य ने गर्लफ्रेंड दीक्षा से की सगाई
टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' के ऐक्टर किंशुक वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से सगाई कर ली है। किंशुक ने सगाई की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं। दीक्षा कोरियोग्राफर हैं और दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। शहीर शेख, हीबा नवाब और दिशा परमार समेत कई कलाकारों ने कपल को बधाई दी है।