'शीला की जवानी' मेरी लाइफ का सबसे चीप गाना है: फराह खान
डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने व्लॉग में कहा है, "'शीला की जवानी' मेरी लाइफ का सबसे चीप गाना है। हमारे पास कोई सेट नहीं था, सिर्फ 10 डांसर्स थे। हमने साढ़े 3 दिन में इसकी शूटिंग की।" उन्होंने कहा, "यह मेरे करियर का सबसे सस्ता और बड़ा हिट गाना था। मेरे हिट गानों में से तीसरा या चौथा गाना है।"