'शव' उठाने पहुंची MP पुलिस के सामने खड़ा हो गया 'मुर्दा', बोला- साहब, मैं जिंदा हूं
सागर (मध्य प्रदेश) में सड़क किनारे कीचड़ में पड़े एक 'शव' को उठाने के दौरान 'मृतक' अचानक खड़ा हो गया और पुलिस से बोला, "साहब, मैं ज़िंदा हूं।" शख्स ने बताया कि वह शराब के नशे में पेशाब करने के लिए सड़क किनारे रुका और कीचड़ में गिर गया व उठ नहीं पाया। शख्स बड़ौली ग्राम पंचायत का सरपंच है।