'सोने तक नहीं देते, जासूसों की तरह किया गया टॉर्चर', पाक से लौटे BSF जवान ने सुनाई आपबीती

पाकिस्तान से 20 से अधिक दिनों के बाद रिहा होकर भारत लौटे बीएसएफ जवान पीके शॉ ने अपनी पत्नी रजनी से फोन पर बातचीत में कैद के दौरान के अनुभव शेयर किए हैं। रजनी ने बताया कि शॉ को कैद के दौरान रात को सोने नहीं दिया गया और उनसे लगातार पूछताछ कर उन्हें जासूसों की तरह टॉर्चर किया गया।

Load More