सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के यूज़र्स ने फोन के हिंज में दिक्कत की शिकायत की
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 स्मार्टफोन की डिलीवरी शुरू होते ही कई यूज़र्स ने हिंज से जुड़ी बड़ी समस्या की शिकायत की है। कई यूजर्स ने बताया कि फोन की मेन स्क्रीन पूरी तरह से नहीं खुल रही है जिससे एलाइनमेंट गड़बड़ हो रहा है। पहले भी सैमसंग के फोल्डेबल फोन्स में हिंज की कमजोरी की रिपोर्ट सामने आई थी।