'सैयारा' के एंड के लिए मोहित सूरी ने ली थी AI की मदद, ChatGPT ने सुझाए थे 3 एंडिंग

फिल्म 'सैयारा' का एंड तय करने में दिक्कत आने पर डायरेक्टर मोहित सूरी और उनकी टीम ने AI का सहारा लिया था। 'सैयारा' के लेखकों के मुताबिक, ChatGPT ने 3 अलग-अलग एंडिंग सुझाए जिनमें से एक ड्रामेटिक थी जिसमें लीड किरदार मर जाते हैं। हालांकि, टीम ने अंत में ऐसा एंड चुना जो किरदारों की जर्नी के ज़्यादा करीब था।

Load More