'सैयारा' स्टाइल में बाइक चलाई तो कितने का कट सकता है चालान?

फिल्म 'सैयारा' के एक वायरल सीन में बाइक राइड के दौरान हीरो और हीरोइन बिना हेलमेट के दिखे हैं। इस सीन का इस्तेमाल करते हुए कई राज्यों की पुलिस ने लोगों से बाइक पर हेलमेट ज़रूर पहनने की अपील की है। नियमों के मुताबिक, राइडर व पीछे बैठी सवारी के हेलमेट नहीं पहनने पर ₹1,000-1,000 का चालान कट सकता है।

Load More