'सिर्फ काम करना काफी नहीं', पुणे के शख्स ने बताईं 4 आदतें जिनसे प्रमोशन में मिल सकती है मदद
पुणे के एक कर्मी ने अपना अनुभव साझा कर बताया है कि ऑफिस में सिर्फ अच्छा काम करना काफी नहीं होता। उसने बताया, "मैंने 4 आदतें अपनाईं जिनसे प्रमोशन में मदद मिली...1- हर हफ्ते नोट में अपनी 3 उपलब्धियां लिखना, 2- हर माह मैनेजर को अपने काम का अपडेट देना...3- सही सवाल पूछना और 4- मीटिंग्स में अपनी मौजूदगी दिखाना।"