'सूर्यवंशम' की ऐक्ट्रेस सौंदर्या की 2004 में कैसे मौत हुई थी?
सूर्यवंशम फेम ऐक्ट्रेस सौंदर्या का 2004 में एक प्लेन हादसे में निधन हो गया था और वह गर्भवती थीं। सौंदर्या कैंपेन के लिए आंध्र प्रदेश जा रही थीं। जब प्लेन 150 फीट पर पहुंचा तो एकदम से बाएं मुड़ा और उसमें आग लग गई और ज़मीन पर नोंक की सीध में गिरा। यात्रा के समय उनके भाई भी साथ थे।